Nirbhaya Case: गुनहगारों को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी, Death Warrant पर रोक नहीं | वनइंडिया हिंदी

2020-03-19 324

In Nirbhaya rapecase, the way of execution of the culprits on March 20 has been cleared. The Patiala House Court has refused to stay the death warrant of the four convicts. The last move of Nirbhaya convict Mukesh also did not work on Thursday. Even a day before the hanging, the lawyers of the convicts used all manner of maneuver to avoid it, but nothing worked. The Patiala House Court also refused to stay the death warrant of the convicts. Finally, after seven years, three months and three days, Nirbhaya's culprits are about to reach their real results. And big news of the day.

निर्भया रेप केस में 20 मार्च को दोषियों को होने वाली फांसी का रास्ता साफ हो गया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों की डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. निर्भया के दोषी मुकेश की आखिरी चाल भी गुरुवार को काम नहीं आई. फांसी से एक दिन पहले भी दोषियों के वकील इसे टालने के लिए हर तरह की पैंतरेबाजी करते रहे, लेकिन कुछ काम नहीं आया। पटियाला हाउस कोर्ट ने भी दोषियों के डेथ वॉरंट पर रोक लगाने से इनकार किया। आखिरकार सात साल, तीन महीने तीन दिन बाद निर्भया के गुनहगार अपने असल अंजाम तक पहुंचने वाले हैं। और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi